बिशना मल स्कूल कालांवाली में लगा दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
कालांवाली।
बिशना मल जैन सरस्वती विद्या मंदिर कालांवाली में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम स्कूल प्रिंसीपल संजीव कुमार शर्मा की अध्यक्षता में लगाया गया। शिविर में हिमाचल से आए सीबीएसई प्रशिक्षक प्रिंसीपल देसराज शर्मा ने विशेष तौर पर शिरकत कर कक्षा प्रबंधन के नए आयामों पर चर्चा की व कक्षा के प्रबंधन के नए-नए तरीकों की महत्वपूर्ण जानकारी दी।
कार्यक्रम में सीबीएसई प्रशिक्षक प्रिंसीपल देसराज शर्मा ने इस प्रशिक्षण में अध्यापकों को पाठ योजना किस प्रकार तैयार की जाए, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके इत्यादि विषयों पर चर्चा की तथा अध्यापकों को इसके महत्व से अवगत करवाया। यह स्कूल समय-समय पर अध्यापकों के लिए प्रशिक्षण वर्ग, कार्यशाला करवाता रहता है जिससे विद्यार्थियों का विकास हो सके। कार्यशाला की समाप्ति पर प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा ने देशराज शर्मा जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया व सी बी एस ई कार्यशाला को संपन्न कराने के लिए आभार व्यक्त किया।
फोटो- 2 कालांवाली। प्रशिक्षण शिविर में शिक्षिकों को प्रशिक्षण देते सीबीएसई प्रशिक्षक प्रिंसीपल देसराज शर्मा
