Recent News

शहीद भगत सिंह CTI संस्थान में लगा दंत चिकित्सा शिविर

शहीद भगत सिंह CTI संस्थान में डेंटल चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर को शहीद भगत सिंह सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित किया गया।इस दौरान जे सी डी डेंटल कॉलेज सिरसा से डा. राकेश सिंगला (प्रोफेसर ), डा. योगेश गर्ग (रीडर ) और उनकी सहयोगी टीम ने संस्थान के विद्यार्थियों और फैकल्टी मेंबर्स के दांतो की जाँच की । इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में डा. सोहन लाल सिंगला, डा. नरेश सिंगला, डा. तमन्ना सिंगला, डा. मानिक सिंगला ने शिरकत की। दंत रोग स्पेशलिस्ट डा. राकेश सिंगला ने बताया कि आजकल के युवाओं कों दाँत संबंधी समस्या से अधिक जूझना पड़ता हैं। इसका मुख्य कारण उल्टा सीधा भोजन और साफ सफाई में लापरवाही बरतना हैं। वहीं, कुछ युवाओं कों गुटका, खैनी आदि मादक पदार्थ खाने की आदत होती हैं जिसकी वजह से उनके दांतो में जल्द ही सड़न और दर्द पैदा होने लगता हैं। उन्होंने आगे बताया कि ऐसे युवाओं कों नियमित रूप से अपने दांतो कि सफाई करनी चाहिए साथ ही दर्द या तकलीफ होने पर अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। इस मौके पर संस्थान निदेशक अशोक सिंगला ने संस्थान में आए सभी डॉक्टरों का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और साथ ही उन्होंने कहा कि नियमित रूप से दांतों का चेकअप सभी के लिए जरूरी है। साथ ही हमें विटामिन सी और कैल्शियम युक्त उचित स्वास्थ्य परक आहार के साथ मौसमी खाद्य पदार्थों और सब्जियों का सेवन जरूर करना चाहिए। इस मौके पर प्रिंसिपल इंजी. रविंदर कुमार ने कहा कि संस्थान मे बच्चों को शारीरिक तौर से स्वस्थ बनाने के लिए संस्थान की ओर से विद्यार्थियों व स्टाफ के लिए समय-समय पर कॉलेज में आंख, दांत , कान आदि कई प्रकार के नि:शुल्क जांच शिविर कैम्प लगाए जाते हैं। कैम्प के दौरान संस्थान में स्टाफ के नवदीप सिंह, राकेश शेरड़िया ,विकास वालिया,चन्दरशेखर,सुनील बेनीवाल ,रेनू,ज्योति,संगीता, अरविन्द, नरसी, नेहा आदि मौजूद रहे।

Tags :

Newzfact.in

https://newzfact.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Popular News

Recent News

NewzFact delivers accurate, unbiased, and timely news across various categories, keeping you informed with real facts. Stay updated with the latest trends, breaking stories, and insightful journalism.

Quick Links

Selected menu has been deleted. Please select the another existing nav menu.

© 2025  NewzFact. All rights reserved.