एग्री इनपुट डीलर एसोसिएशन कालांवाली ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन
डीलर बोले- सरकार के इस फैंसले से किसान व व्यापारी के बीच विश्वास टूटेगा
कालांवाली।
हरियाणा सरकार के नए सीड्स और पेस्टिसाइड एक्ट के विरोध में एग्री इनपुट डीलर एसोसिएशन कालांवाली के सदस्यों ने एसडीएम सुरेश रविश को प्रदेश मुख्यामंत्री और प्रदेश के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। डीलरों का कहना है कि नए कानून से पूरे हरियाणा के खाद, बीज और दवाई व्यापारी प्रभावित हैं। व्यापारियों ने बताया कि बीज और कीटनाशक सील पैक में आते हैं और उसी रूप में किसानों तक पहुंचते हैं। कोई समस्या आने पर दुकानदार को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
एग्री इनपुट डीलर एसोसिएशन कालांवाली के प्रधान कौर चंद शर्मा, पूर्व प्रधान नरेश महेश्वरी, गुरजंट सिंह ढिल्लों, राज कुमार गर्ग, शिवम बांसल, महेश आजाद व अन्यों ने बताया कि सैंपलिंग के दौरान सभी उत्पाद मानक स्तर के पाए जाते हैं और नकली नहीं होते। नए एक्ट में पुलिस के हस्तक्षेप का प्रावधान व्यापारियों की चिंता का विषय है। इसके कारण हरियाणा और बाहर की कंपनियों ने राज्य में आपूर्ति रोक दी है। इससे व्यापारियों के साथ किसान भी प्रभावित होंगे। उन्होंने एक्ट में संशोधन करने की मांग करते हुए कहा कि नया कानून व्यापारी और किसान के बीच विश्वास को प्रभावित करेगा। 6 अप्रैल को कुरुक्षेत्र में राज्य स्तरीय डीलर सम्मेलन होगा। इसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।