पूजन, हवन के संग विद्यालय के नए सत्र का हुआ शुभारंभ
बिशना मल जैन सरस्वती विद्या मंदिर में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत हवन यज्ञ से की गई। प्रवेश उत्सव में नए सत्र 2025-26 में विद्यालय में प्रवेश होने वाले विद्यार्थियों का तिलक करके, पुष्प माला डालकर व मुंह मीठा करवा कर स्वागत किया गया। इस आयोजन में प्रबंध समिति के प्रबंधक सुभाष चंद्र अरोड़ा, प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा, कोऑर्डिनेटर सरिता मुंजाल , विद्यार्थी,सभी अध्यापक तथा बच्चों के अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम के उपरान्त विद्यालय से जुड़े सभी सदस्यों एवं अभिभावकों के लिए जलपान का भी आयोजन किया गया
