स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े को लेकर नगरपालिका ने बच्चों में करवाई प्रतियोगितास्वच्छ रहना बीमारियों से बचाता है – सचिव

फोटो- कालांवाली। प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को सम्मानित करते नगरपालिका अधिकारी व कर्मचारी
कालांवाली। नगरपालिका कार्यालय कालांवाली में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ में सरकारी व गैर-सरकारी स्कूल के बच्चों की स्लोगन, निबंध लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई। नगरपालिका सचिव गिरधारी लाल व सफाई निरीक्षक मोहित कुमार की देखरेख में करवाई गई यह प्रतियोगिता स्वच्छता थीम पर आधार रही, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए श्वेत पत्रों पर एक से बढ़कर एक चित्र बनाए। उनके चित्रों ने स्वच्छता के महत्व को प्रभावी ढंग से दर्शाया। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में नवदीप कौर व समीर सिंह प्रथम, महक व अंकित द्वितीय और महक वर्मा तीसरे स्थान पर रहे। निबंध लेखन प्रतियोगिता में कमलजीत कौर व समीर सिंह प्रथम, ललिता व अंकित द्वितीय और स्नेहा तृतीय स्थान पर रहे। पेंटिंग प्रतियोगिता में मनीषा व राजन ने प्रथम, मीनाक्षी व रजत ने द्वितीय और जसप्रीत कौर व विशाखा ने तृतीय स्थान हासिल किया।कार्यक्रम में नगर पालिका प्रधान महेश गोयल झोरड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि सरकार बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए मंच प्रदान कर रही है, जिस पर बच्चों ने अपनी उच्चतम क्षमता का प्रदर्शन किया है। वहीं नगरपालिका सचिव गिरधारी लाल ने बच्चों कोे स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि स्वच्छता जीवन के लिए बेहद आवश्यक है। स्वच्छ रहना बीमारियों से बचाता है और इससे स्वच्छ समाज का निर्माण होता है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया।