पैरामाउंट इंटरनेशनल स्कूल तिलोकेवाला में मनाया अर्थ डे वन एक्ट प्ले में रूहानी व सैवलीन ने पाया पहला स्थान
कालांवाली।
पैरामाउंट इंटरनेशनल स्कूल तिलोकेवाला में मंगवार को अर्थ डे के उपलक्ष्य पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्कूल प्रिंसीपल मनप्रीत कौर व प्रबंधक सुखविंदर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
इस दौरान स्कूल में स्पीच, वन एक्ट प्ले सहित कई प्रतियोगिताएं करवाई गई और पृथ्वी के सरंक्षण के पानी को बचाने, वृक्षों को ना काटकर पौधारोण करने, स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन संगीत टीचर शालिनी ने किया।
स्कूल की प्रिंसीपल मनप्रीत कौर ने विद्यार्थियों को पर्यायवरण सरंक्षण और स्वच्छता का महत्व बताया और कहा कि स्पीच प्रतियोगिता में तहजीब ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसी तरह ईशानी ने द्वितीय और नमनप्रीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि वन एक्ट प्ले में रूहानी व सैवलीन ने पहला, रहमत ने दूसरा और सहजप्रीत ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं स्कूल के प्रबंधक सरदार सुखविंदर सिंह ने बताया कि पृथ्वी को मां के रूप में देखा जाता है। हमें इसकी हरियाली को बचाने के लिए प्रयास करने चाहिए। इससे जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याओं से जीव-जगत को बचाया जा सकता है।